Sunday 5 January 2014

काशी साईं फाउंडेशन ने खिलाड़ियो को RCM Sports Award से सम्मानित किया :-

इलाहाबाद। 22वीं आर. सी. मिश्र क्रिकेट प्रतियोगिता - 2014 का फ़ाइनल मैच रविवार दिनांक 05-01-2014 को इलाहाबाद स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ। फ़ाइनल मैच में इलाहाबाद क्रिकेट अकादमी ने विप्लव स्पोर्टिंग क्लब को 13 रन से हराकर 22वीं आर.सी.मिश्र क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इलाहाबाद क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन बनाकर विप्लव स्पोर्टिंग क्लब को 34.3 ओवर में 180 रन पर समेट दिया। मैच से पहले पूर्व रणजी क्रिकेटर श्री मोहम्मद तारिफ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक आफ महाराष्ट्र के निदेशक श्री रमेश चन्द्र अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किया। वाराणसी की संस्था "काशी साईं फाउण्डेशन, वाराणसी" की ओर से 'Best Fielder'-श्री अनुपम कुमार, 'Best Bowler'-श्री शुभम त्रिपाठी और 'Best Batsman'-श्री अभिषेक यादव को ट्राफी और पुरस्कार राशि का वितरण "काशी साईं फाउण्डेशन" के सचिव अंशुमान दुबे (अधिवक्ता) द्वारा किया गया। 22वीं आरसी मिश्र क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन "सागर स्पोर्टिंग क्लब, इलाहाबाद" द्वारा लगातार 22वीं बार सफलता पूर्वक किया गया है। आयोजन सचिव उल्लास गोडबोले ने धन्यवाद ज्ञापित और ई० दिनेश चन्द्र मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। उक्त अवसर पर श्री मधु चकहा, श्री अजय तिवारी, श्री राकेश लाभ, श्री आयाम खन्ना,  श्री उत्पल दादा, श्री विश्वनाथ मिश्रा, आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। 






मुख्य अतिथि बैंक आफ महाराष्ट्र के निदेशक श्री रमेश चन्द्र अग्रवाल सभा को सम्बोधित करते हुए।






श्री राकेश लाभ व श्री अंशुमान दुबे (अधिवक्ता)

श्री अंशुमान दुबे (अधिवक्ता) स्व. रमेश चन्द्र मिश्रा को श्रदा सुमन अर्पित करते हुए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए ई० दिनेश चन्द्र मिश्र

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...